हज़रत अली (र॰अ) की सखावत |
Story of Hazrat ali-एक बार हज़रत (हसन व हुसैन) (र॰अ) बहुत बीमार हो गए। तबियत संभल ही नहीं रही थी। ख़ातूने जन्नत हज़रत फातिमा (र॰अ) ने दोनों शहज़ादों की सेहत के लिए मन्नत मांगी कि या अल्लाह दोनों बच्चों को सेहत मिल गई तो हम मियाँ बीवी तीन दिन लगातार नफली रोज़े रखेंगे।
अल्लाह तआला ने अपनी रहमत ख़ास से दोनों शहज़ादों को सेहत अता फरमा दी। चुनाँचे हज़रत अली और हज़रत फ़ातिमा ने रोज़े रखने शुरू किए। जब इफ्तिार का वक्त हुआ तो दोनों के पास सिर्फ एक रोटी थी। इतने में दरवाज़े पर दस्तक हुई। पूछा कौन तो जवाब मिला मिस्कीन हूँ, भूखा हूँ, इस दर पर आया हूँ कि कुछ मिल जाए।
- Also Check : हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें
Story of Hazrat ali-मियाँ बीवी ने सोचा कि हम बगैर खाए गुज़ारा कर लेंगे मगर हमें मांगने वाले को ख़ाली नहीं भेजना चाहिए। लिहाज़ा रोटी उठाकर मांगने वाले को दे दी और खुद बगैर खाए सिर्फ पानी से रोज़ा इफ्तिार कर लिया। सुबह सहरी भी सिर्फ पानी पीकर हुई।
दूसरे दिन हज़रत अली (र॰अ) ने कुछ काम किया मगर उजरत इतनी मिली कि फिर दोनों के लिए सिर्फ एक रोटी। जब इफ़्तिारी का वक्त करीब आया तो फिर दरवाज़े पर दस्तक हुई। पता चला कि एक यतीम सवाली बनकर आया है और कुछ खाने के लिए मांग रहा है। मियाँ बीवी ने सोचा कि हम आज फिर खाए बगैर गुज़ारा कर लेंगे मगर यतीम को इंकार करना ठीक नहीं।लिहाज़ा रोटी यतीम को दे दी गई और खुद पानी से रोज़ा इफ़्तिार कर लिया। सहरी के वक्त भी सिर्फ पानी था।
Story of sahaba-तीसरे दिन हज़रत अली कुछ लेकर आए मगर वह भी इतना कि मियाँ बीवी मुश्किल से इफ़्तिार कर सकते थे। लेकिन इस दिन एक कैदी ने दस्तक दी और सवाल किया। गोया तीन दिन लगातार भूखा रहने से हज़रत अली और हज़रत फ़ातिमा की हालत बहुत कमज़ोर हो गई थी कमज़ोरी बहुत ज़्यादा थी। भूख की शिद्दत ने बेचैन कर दिया था मगर अल्लाह के नाम पर सवाल करने वालों को ख़ाली भेज देना उनके नज़दीक मुनासिब नहीं था।
दूसरे दिन हज़रत अली (र॰अ) ने कुछ काम किया मगर उजरत इतनी मिली कि फिर दोनों के लिए सिर्फ एक रोटी। जब इफ़्तिारी का वक्त करीब आया तो फिर दरवाज़े पर दस्तक हुई। पता चला कि एक यतीम सवाली बनकर आया है और कुछ खाने के लिए मांग रहा है। मियाँ बीवी ने सोचा कि हम आज फिर खाए बगैर गुज़ारा कर लेंगे मगर यतीम को इंकार करना ठीक नहीं।लिहाज़ा रोटी यतीम को दे दी गई और खुद पानी से रोज़ा इफ़्तिार कर लिया। सहरी के वक्त भी सिर्फ पानी था।
Story of sahaba-तीसरे दिन हज़रत अली कुछ लेकर आए मगर वह भी इतना कि मियाँ बीवी मुश्किल से इफ़्तिार कर सकते थे। लेकिन इस दिन एक कैदी ने दस्तक दी और सवाल किया। गोया तीन दिन लगातार भूखा रहने से हज़रत अली और हज़रत फ़ातिमा की हालत बहुत कमज़ोर हो गई थी कमज़ोरी बहुत ज़्यादा थी। भूख की शिद्दत ने बेचैन कर दिया था मगर अल्लाह के नाम पर सवाल करने वालों को ख़ाली भेज देना उनके नज़दीक मुनासिब नहीं था।
- Also Check : 10 jannati sahaba names | दस जन्नती सहाबा के नाम
प्यारे दोस्तों ,अगर आप लोगों को हमारी ये post पसंद आई हो और अगर आप को इस post se कुछ इल्म हासिल हुआ हो तो नीचे दिए गए sharing botton को दबा के बराए मेहरबानी इस post को share जरूर कर दें शुक्रिया
1 टिप्पणियाँ
Very nice
जवाब देंहटाएंअस्सलामू अलैकुम