हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु की 50 बातें

Hazrat Ali Quotes in hindi with images 

1. अक़्लमंद अपने आप को नीचा रखकर बुलंदी हासिल करता है और नादान अपने आप को बड़ा समझकर ज़िल्लत उठाता है।

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

2. कम खाने में सेहत है, कम बोलने में समझदारी है और कम सोना इबादत है” 

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

3. मुश्किलतरीन काम बहतरीन लोगों के हिस्से में आते हैं. क्योंकि वो उसे हल करने की सलाहियत रखते हैं “ 

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

4. जहा तक हो सके लालच से बचो लालच में जिल्लत ही जिल्लत है

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

5. जो तुम्हारी खामोशी से तुम्हारी तकलीफ का अंदाज़ा न कर सके उसके सामने ज़ुबान से इज़हार करना सिर्फ़ लफ्ज़ों को बरबाद करना है”

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

6. जिसकी अमीरी उसके लिबास में हो वो हमेशा फ़कीर रहेगा और जिसकी अमीरी उसके दिल में हो वो हमेशा सुखी रहेगा 

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

7. हमेशा उस इंसान के करीब रहो जो तुम्हे खुश रखे लेकिन उस इंसान के और भी करीब रहो जो तुम्हारे बगैर खुश ना रह पाए

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

8. खुबसुरत इंसान से मोहब्बत नहीं होती बल्कि जिस इंसान से मोहब्बत होती है वो खुबसुरत लगने लगता है

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

9. दौलत को क़दमों की ख़ाक बनाकर रखो क्यूकि जब ख़ाक सर पर लगती है तो वो कब्र कहलाती है।

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

10. झूठ बोलकर जीतने से बेहतर है सच बोलकर हार जाओ।

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

11. जब तुम्हरी मुख़ालफ़त हद से बढ़ने लगे, तो समझ लो कि अल्लाह तुम्हें कोई मुक़ाम देने वाला है

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

12. इल्म की वजह से दोस्तों में इज़ाफ़ा (बढ़ोतरी) होती है और दौलत की वजह से दुशमनों में इज़ाफ़ा होता है ।

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

13. अगर किसी के बारे मे जानना चाहते हो तो पता करो के वह शख्स किसके साथ उठता बैठता है 

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

14. राज्य का खजाना और सुविधाएं मेरे और मेरे परिवार के उपभोग के लिए नहीं हैं, मै बस इनका रखवाला हूँ-

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

15. किसी का ऐब (बुराई) तलाश करने वाले की मिसाल उस मक्खी के जैसी है जो सारा खूबसूरत जिस्म छोड सिर्फ़ ज़ख्म पर बैठती है

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

16. पूर्ण विश्वास के साथ सोना संदेह की स्थिति में नमाज़ पढ़ने से बेहतर है

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

17. जिसको तुमसे सच्ची मोहब्बत होगी, वह तुमको व्यर्थ और नाजायज़ कामों से रोकेगा”

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

18. जब मेरा जी चाहता है के मैं अपने रब से बात करूँ तो मैं नमाज़ पढ़ता हूँ.

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

19. किसी की आँख तुम्हारी वजह से नम न हो क्योंकि तुम्हे उसके हर इक आंसू का क़र्ज़ चुकाना होगा

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

20. कभी तुम दुसरों के लिए दिल से दुवा मांग कर देखो तुम्हें अपने लिए मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

21. जो इनसान सजदो मे रोता है। उसे तक़दीर पर रोना नहीं पड़ता

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

22. गरीब वो है जिसका कोई दोस्त न हो

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

23. रिज्क के पीछे अपना इमान कभी खराब मत करो क्योंकि नसीब का रीज़क इन्सान को ऐसे तलाश करता है जैसे मरने वाले को मौत

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

24. इन्सान का अपने दुश्मन से इन्तकाम का सबसे अच्छा तरीका ये है कि वो अपनी खूबियों में इज़ाफा कर दे 

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

25. इंसान की ज़ुबान उसकी अक्ल का पता देती है और आदमी अपनी ज़ुबान के नीचे छुपा होता है !

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

26. दोस्तों के ग़म में शामिल हुवा करो हर हाल में लेकिन खुशियों में तब तक न जाना जब तक वो खुद ना बुलाये

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

27. इख़्तियार ,ताक़त और दौलत ऐसी चीजें हैं जिनके मिलने से लोग बदलते नहीं नक़ाब” होते हैं

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

28. अगर दोस्त बनाना तुम्हारी कमज़ोरी है तो तुम दुनिया के सबसे ताक़तवर इंसान हो… 

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

29. इंसान मायूस और परेशान इसलिए होता है, क्योंकि वो अपने रब को राज़ी करने के बजाये लोगों को राज़ी करने में लगा रहता है

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

30. कभी भी अपनी जिस्मानी ताकत और दौलत पर भरोसा न करना क्युँकि बीमारी और ग़रीबी आने में देर नही लगती

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

31. ज़िल्लत उठाने से बेहतर है तकलीफ उठाओ 

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

32. तुम्हारे नफ्स की कीमत जन्नत है, इसे जन्नत से कम कीमत पे ना बेचना

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

33. हमेशा समझोता करना सीखो क्यूंकि थोडा सा झुक जाना किसी रिश्ते का हमेशा के लिए टूट जाने से बेहतर है

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

34. जो लोग सिर्फ तुम्हे काम के वक़्त याद करते हे उन लोगो के काम ज़रूर आओ क्यों के वो अंधेरो में रौशनी ढूँढ़ते हे और वो रौशनी तुम हो”

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

35. दुनिया अमल की जगह है, मौत के बाद हम को और तुम्हे पता चलेगा

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

36. हमेशा ज़लिमो का दुश्मन और मज़लूमो का मददगार बन कर रहना

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

37. कोई गुनाह लज्जत के लिए मत करना क्यो की लज्जत खत्म गुनाह बाकी रहेगा और कोई नेकी तकलीफ की वजह से मत छोड ना क्यो की तखलीफ खत्म हो जायेगी पर नेकी बाकी रहेगी

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

38. जब नेमतों पर शुक्र अदा किया जाए तो वह कभी ख़त्म नही होती

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

39. जाहिल के सामने अक़्ल की बात मत करो पहले वो बहस करेगा फिर अपनी हार देखकर दुश्मन हो जायेगा

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

40. एक ज़माना ऐसा भी आएगा कि लोग अपने रब को भुल जाएंगे,लिबास बहुत क़ीमती पहन कर बज़ार में अकड़ कर चलेंगे और इस बात से बेखबर होंगे के उसी बाज़ार में उन का कफन मौजूद है

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

41. अगर कोई शख्स अपनी भूख मिटाने के लिए रोटी चोरी करे तो चोर के हाथ काटने के बजाए बादशाह के हाँथ काटे जाए। 

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

42. तुम जो एक गाली मज़ाक और गुस्से में देते हो उससे तुम्हारी कब्र में एक बिच्छू बनता है 

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

43. जब गुनाह के बावजूद अल्लाह की नेअमते मुसलसल तुम्हें मिलती रहे तो तुम होशियार हो जाना के तुम्हारा हिसाब करिब और सख्त तरिन है

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

44. किसी ने हजरत अली रज़ी. से पूछा के जिनकी माँ नही होती उनके बच्चों को दुआ कौन देता है? आप ने फरमाया के कोई झील अगर सुख भी जाए तो मिट्टी से नमी नही जाती इसी तरह माँ के इन्तेकाल के बाद भी अपनी औलाद को दुआ देती रहती है.

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

45. अपने जिस्म को ज़रूरत से ज़्यादा न सवारों,क्योंकि इसे तो मिट्टी में मिल जाना है,सवॉरना है तो अपनी रूह को सवॉरों क्योंकि इसे तुम्हारे रब के पास जाना है”

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

46. नेक लोगों की सोहबत से हमेशा भलाई ही मिलती हे क्यों के..हवा जब फूलो से गुज़रती हे तो वो भी खुश्बुदार हो जाती हे

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

47. नमाज़ की फ़िक्र अपने ऊपर फ़र्ज़ करलो खुदा की कसम दुनिया की फ़िक्र से आज़ाद हो जाओगे,और क़ामयाबी तुम्हारे क़दम चूमेंगी

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

48. किसी ने हजरत अली से पुछा. दोस्त और भाई में क्या फर्क है.? हजरत अली ने फरमाया “भाई सोना है और दोस्त हीरा है” उस आदमी ने कहा “आप ने भाई को कम कीमत और दोस्त को ज्यादा कीमती चीज़ से क्यू तशबीह दी “? तो हजरत अली ने फरमाया “सोने में दरार आ जाये तो उस को पिघला कर बिलकुल पहले जैसा बनाया जा सकता है. जब की हीरे में एक दरार भी आ जाये तो वोकभी भी पहले जैसा नही बन सकता.

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

49. अख्लाक़ एक दुकान है और ज़बान उसका ताला है , ताला खुलता है तो मालुम होता हे के दुकान सोने की है या कौयले की

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

50. जिस इंसान मे वफादारी नही उससे दोस्ती का मतलब हे खुद को ज़लील करना

हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, की 50 बातें | 50 sayings of Hazrat Ali Raziallahu Anhu
Hazrat Ali Quotes

प्यारे दोस्तों,अगर आप लोगों को हमारी ये post पसंद आई हो और अगर आप को इस post se कुछ इल्म हासिल हुआ हो तो नीचे दिए गए sharing botton को दबा के बराए मेहरबानी इस post को share जरूर कर दें शुक्रिया 

एक टिप्पणी भेजें

7 टिप्पणियाँ

  1. क्या साच म हजरत अली के बाते है कोई बुक या refrence

    जवाब देंहटाएं
  2. माशाअल्लाह बहुत बढ़िया बात कही आपने

    जवाब देंहटाएं
  3. Mashaallah bilkul sahi baat he in sa allah hm in sabhi baat pe Amal karege aamin

    जवाब देंहटाएं
  4. Mashaallah bilkul sahi baat he in sa allah hm in sabhi baat pe Amal karege aamin

    जवाब देंहटाएं
  5. Aalha Hame in sab baato par amal karne ki tofhik ataa farmaaye aamin

    जवाब देंहटाएं

अस्सलामू अलैकुम