हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु की 50 बातें |
Hazrat Ali Quotes |
2. कम खाने में सेहत है, कम बोलने में समझदारी है और कम सोना इबादत है”
Hazrat Ali Quotes |
3. मुश्किलतरीन काम बहतरीन लोगों के हिस्से में आते हैं. क्योंकि वो उसे हल करने की सलाहियत रखते हैं “
Hazrat Ali Quotes |
4. जहा तक हो सके लालच से बचो लालच में जिल्लत ही जिल्लत है
Hazrat Ali Quotes |
5. जो तुम्हारी खामोशी से तुम्हारी तकलीफ का अंदाज़ा न कर सके उसके सामने ज़ुबान से इज़हार करना सिर्फ़ लफ्ज़ों को बरबाद करना है”
Hazrat Ali Quotes |
6. जिसकी अमीरी उसके लिबास में हो वो हमेशा फ़कीर रहेगा और जिसकी अमीरी उसके दिल में हो वो हमेशा सुखी रहेगा
Hazrat Ali Quotes |
7. हमेशा उस इंसान के करीब रहो जो तुम्हे खुश रखे लेकिन उस इंसान के और भी करीब रहो जो तुम्हारे बगैर खुश ना रह पाए
Hazrat Ali Quotes |
8. खुबसुरत इंसान से मोहब्बत नहीं होती बल्कि जिस इंसान से मोहब्बत होती है वो खुबसुरत लगने लगता है
Hazrat Ali Quotes |
9. दौलत को क़दमों की ख़ाक बनाकर रखो क्यूकि जब ख़ाक सर पर लगती है तो वो कब्र कहलाती है।
Hazrat Ali Quotes |
10. झूठ बोलकर जीतने से बेहतर है सच बोलकर हार जाओ।
Hazrat Ali Quotes |
11. जब तुम्हरी मुख़ालफ़त हद से बढ़ने लगे, तो समझ लो कि अल्लाह तुम्हें कोई मुक़ाम देने वाला है
Hazrat Ali Quotes |
12. इल्म की वजह से दोस्तों में इज़ाफ़ा (बढ़ोतरी) होती है और दौलत की वजह से दुशमनों में इज़ाफ़ा होता है ।
Hazrat Ali Quotes |
13. अगर किसी के बारे मे जानना चाहते हो तो पता करो के वह शख्स किसके साथ उठता बैठता है
Hazrat Ali Quotes |
14. राज्य का खजाना और सुविधाएं मेरे और मेरे परिवार के उपभोग के लिए नहीं हैं, मै बस इनका रखवाला हूँ-
Hazrat Ali Quotes |
15. किसी का ऐब (बुराई) तलाश करने वाले की मिसाल उस मक्खी के जैसी है जो सारा खूबसूरत जिस्म छोड सिर्फ़ ज़ख्म पर बैठती है
Hazrat Ali Quotes |
16. पूर्ण विश्वास के साथ सोना संदेह की स्थिति में नमाज़ पढ़ने से बेहतर है
Hazrat Ali Quotes |
17. जिसको तुमसे सच्ची मोहब्बत होगी, वह तुमको व्यर्थ और नाजायज़ कामों से रोकेगा”
Hazrat Ali Quotes |
18. जब मेरा जी चाहता है के मैं अपने रब से बात करूँ तो मैं नमाज़ पढ़ता हूँ.
Hazrat Ali Quotes |
19. किसी की आँख तुम्हारी वजह से नम न हो क्योंकि तुम्हे उसके हर इक आंसू का क़र्ज़ चुकाना होगा
Hazrat Ali Quotes |
20. कभी तुम दुसरों के लिए दिल से दुवा मांग कर देखो तुम्हें अपने लिए मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी
Hazrat Ali Quotes |
21. जो इनसान सजदो मे रोता है। उसे तक़दीर पर रोना नहीं पड़ता
Hazrat Ali Quotes |
22. गरीब वो है जिसका कोई दोस्त न हो
Hazrat Ali Quotes |
23. रिज्क के पीछे अपना इमान कभी खराब मत करो क्योंकि नसीब का रीज़क इन्सान को ऐसे तलाश करता है जैसे मरने वाले को मौत
Hazrat Ali Quotes |
24. इन्सान का अपने दुश्मन से इन्तकाम का सबसे अच्छा तरीका ये है कि वो अपनी खूबियों में इज़ाफा कर दे
Hazrat Ali Quotes |
25. इंसान की ज़ुबान उसकी अक्ल का पता देती है और आदमी अपनी ज़ुबान के नीचे छुपा होता है !
Hazrat Ali Quotes |
26. दोस्तों के ग़म में शामिल हुवा करो हर हाल में लेकिन खुशियों में तब तक न जाना जब तक वो खुद ना बुलाये
Hazrat Ali Quotes |
27. इख़्तियार ,ताक़त और दौलत ऐसी चीजें हैं जिनके मिलने से लोग बदलते नहीं नक़ाब” होते हैं
Hazrat Ali Quotes |
28. अगर दोस्त बनाना तुम्हारी कमज़ोरी है तो तुम दुनिया के सबसे ताक़तवर इंसान हो…
Hazrat Ali Quotes |
29. इंसान मायूस और परेशान इसलिए होता है, क्योंकि वो अपने रब को राज़ी करने के बजाये लोगों को राज़ी करने में लगा रहता है
Hazrat Ali Quotes |
30. कभी भी अपनी जिस्मानी ताकत और दौलत पर भरोसा न करना क्युँकि बीमारी और ग़रीबी आने में देर नही लगती
Hazrat Ali Quotes |
31. ज़िल्लत उठाने से बेहतर है तकलीफ उठाओ
Hazrat Ali Quotes |
32. तुम्हारे नफ्स की कीमत जन्नत है, इसे जन्नत से कम कीमत पे ना बेचना
Hazrat Ali Quotes |
33. हमेशा समझोता करना सीखो क्यूंकि थोडा सा झुक जाना किसी रिश्ते का हमेशा के लिए टूट जाने से बेहतर है
Hazrat Ali Quotes |
34. जो लोग सिर्फ तुम्हे काम के वक़्त याद करते हे उन लोगो के काम ज़रूर आओ क्यों के वो अंधेरो में रौशनी ढूँढ़ते हे और वो रौशनी तुम हो”
Hazrat Ali Quotes |
35. दुनिया अमल की जगह है, मौत के बाद हम को और तुम्हे पता चलेगा
Hazrat Ali Quotes |
36. हमेशा ज़लिमो का दुश्मन और मज़लूमो का मददगार बन कर रहना
Hazrat Ali Quotes |
37. कोई गुनाह लज्जत के लिए मत करना क्यो की लज्जत खत्म गुनाह बाकी रहेगा और कोई नेकी तकलीफ की वजह से मत छोड ना क्यो की तखलीफ खत्म हो जायेगी पर नेकी बाकी रहेगी
Hazrat Ali Quotes |
38. जब नेमतों पर शुक्र अदा किया जाए तो वह कभी ख़त्म नही होती
Hazrat Ali Quotes |
39. जाहिल के सामने अक़्ल की बात मत करो पहले वो बहस करेगा फिर अपनी हार देखकर दुश्मन हो जायेगा
Hazrat Ali Quotes |
40. एक ज़माना ऐसा भी आएगा कि लोग अपने रब को भुल जाएंगे,लिबास बहुत क़ीमती पहन कर बज़ार में अकड़ कर चलेंगे और इस बात से बेखबर होंगे के उसी बाज़ार में उन का कफन मौजूद है
Hazrat Ali Quotes |
41. अगर कोई शख्स अपनी भूख मिटाने के लिए रोटी चोरी करे तो चोर के हाथ काटने के बजाए बादशाह के हाँथ काटे जाए।
Hazrat Ali Quotes |
42. तुम जो एक गाली मज़ाक और गुस्से में देते हो उससे तुम्हारी कब्र में एक बिच्छू बनता है
Hazrat Ali Quotes |
43. जब गुनाह के बावजूद अल्लाह की नेअमते मुसलसल तुम्हें मिलती रहे तो तुम होशियार हो जाना के तुम्हारा हिसाब करिब और सख्त तरिन है
Hazrat Ali Quotes |
44. किसी ने हजरत अली रज़ी. से पूछा के जिनकी माँ नही होती उनके बच्चों को दुआ कौन देता है? आप ने फरमाया के कोई झील अगर सुख भी जाए तो मिट्टी से नमी नही जाती इसी तरह माँ के इन्तेकाल के बाद भी अपनी औलाद को दुआ देती रहती है.
Hazrat Ali Quotes |
45. अपने जिस्म को ज़रूरत से ज़्यादा न सवारों,क्योंकि इसे तो मिट्टी में मिल जाना है,सवॉरना है तो अपनी रूह को सवॉरों क्योंकि इसे तुम्हारे रब के पास जाना है”
Hazrat Ali Quotes |
46. नेक लोगों की सोहबत से हमेशा भलाई ही मिलती हे क्यों के..हवा जब फूलो से गुज़रती हे तो वो भी खुश्बुदार हो जाती हे
Hazrat Ali Quotes |
47. नमाज़ की फ़िक्र अपने ऊपर फ़र्ज़ करलो खुदा की कसम दुनिया की फ़िक्र से आज़ाद हो जाओगे,और क़ामयाबी तुम्हारे क़दम चूमेंगी
Hazrat Ali Quotes |
48. किसी ने हजरत अली से पुछा. दोस्त और भाई में क्या फर्क है.? हजरत अली ने फरमाया “भाई सोना है और दोस्त हीरा है” उस आदमी ने कहा “आप ने भाई को कम कीमत और दोस्त को ज्यादा कीमती चीज़ से क्यू तशबीह दी “? तो हजरत अली ने फरमाया “सोने में दरार आ जाये तो उस को पिघला कर बिलकुल पहले जैसा बनाया जा सकता है. जब की हीरे में एक दरार भी आ जाये तो वोकभी भी पहले जैसा नही बन सकता.
Hazrat Ali Quotes |
49. अख्लाक़ एक दुकान है और ज़बान उसका ताला है , ताला खुलता है तो मालुम होता हे के दुकान सोने की है या कौयले की
Hazrat Ali Quotes |
50. जिस इंसान मे वफादारी नही उससे दोस्ती का मतलब हे खुद को ज़लील करना
Hazrat Ali Quotes |
- ये भी पढ़े
- अल्लाह के 99 नाम मायने के साथ
प्यारे दोस्तों,अगर आप लोगों को हमारी ये post पसंद आई हो और अगर आप को इस post se कुछ इल्म हासिल हुआ हो तो नीचे दिए गए sharing botton को दबा के बराए मेहरबानी इस post को share जरूर कर दें शुक्रिया
8 टिप्पणियाँ
क्या साच म हजरत अली के बाते है कोई बुक या refrence
जवाब देंहटाएंAapko trust nahi to aap post se ja sakte hain ...aap apni maa ki hi aulaad hain koi reference hain kr aapki maa kisi aur se nahi thuki thi
हटाएंमाशाअल्लाह बहुत बढ़िया बात कही आपने
जवाब देंहटाएंMashaallah bilkul sahi baat he in sa allah hm in sabhi baat pe Amal karege aamin
जवाब देंहटाएंMashaallah bilkul sahi baat he in sa allah hm in sabhi baat pe Amal karege aamin
जवाब देंहटाएंMashallah
जवाब देंहटाएंMashaallah
जवाब देंहटाएंAalha Hame in sab baato par amal karne ki tofhik ataa farmaaye aamin
जवाब देंहटाएंअस्सलामू अलैकुम