10 jannati sahaba names-दस जन्नती सहाबा के नाम |
10 jannati sahaba names-हुजूर (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) के सहाबा किराम रज़ियल्लाहु अन्हु में दस सहाबी रज़ियल्लाहु अन्हु वे हैं, जिनको अल्लाह तआला ने दुनिया में यह ख़ुशख़बरी सुना दी थी कि वे जन्नत में जाएंगे। उनके मुबारक नाम ये हैं
दस जन्नती |
---|
1. हज़रत अबूबक्र सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु Hazrat Abu Bakar Sadique (RA) |
2. हज़रत उमर फ़ारूक़ रज़ियल्लाहु अन्हु, Hazrat Umer Farooq (RA) |
3. हज़रत उस्मान गनी रज़ियल्लाहु अन्हु, Hazrat Usman gani (RA) |
4. हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु, Hazrat Ali (RA) |
5. हज़रत अब्दुर्रहमान बिन औफ़ रज़ियल्लाहु अन्हु Hazrat Abdul Rehman bin Auf (RA) |
6. हज़रत साद रज़ियल्लाहु अन्हु, Hazrat Saad (RA) |
7. हज़रत तलहा रज़ियल्लाहु अन्हु, Hazrat Talha (RA) |
8. हज़रत सईद रज़ियल्लाहु अन्हु, Hazrat Saeed (RA) |
9. हज़रत जुबैर रज़ियल्लाहु अन्हु, Hazrat Zubair (RA) |
10. हज़रत अबू उबैदा रज़ियल्लाहु अन्हु, Hazrat Abu Ubaidah (RA) |
अमली काम ?
इन तमाम सहाबा के नाम याद कीजिए और इनके हालात मालूम कीजिए ।
सवालात
1. सहाबी किसे कहते हैं?
2. ताबई किसको कहते है । ?
3. अल्लाह के वली की क्या पहचान है?
10 jannati sahaba names-जिन लोगों ने (हुजुर सल्ल०) से मुलाक़ात की, उन्हें सहाबी कहते हैं और जिन्होंने सहाबा किराम रज़ियल्लाहु अन्हु से मुलाक़ात की, उन्हें ताबई कहते हैं। उनके बाद जो लोग अल्लाह और रसूल के अहकाम पर पूरी तरह अमल करने वाले अब तक हुए या आगे होंगे, उन सबको अल्लाह के वली और बुजुर्गाने दीन कहा जाता है ।
वली की पहचान यह है कि खुदा और (रसूल सल्ल०) के उपर पर पूरी तरह अमल करता हो, उसकी जिंदगी का हर काम इस्लामी अहकाम के मुताबिक़ हो, बुराइयों से बचता हो, कसरत से इबादत करता हो । जिस मुसलमान आदमी में ये खुबियां हों, उसे वली कहते हैं
कोई वली या बुज़ुर्ग कितनी ही इबादत करता हो, लेकिन उसका दर्जा किसी पैग़म्बर के किसी सहाबी के बराबर नहीं हो सकता ।
अमली काम ?
Library से किताबें हासिल करके नीचे लीखे हुए औलिया अल्लाह के हालात पढ़िए
1. हज़रत हसन बसरी रह०
2. हज़रत जुनैद बग़दादी रह०
3. हज़रत फ़ुज़ैल बिन अयाज़ रह०
4. हज़रत राबिआ बसरी रह०
5. हज़रत ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती रह०
ख़ुदा का फ़रमान
1. और अल्लाह तआला ख़ूब पाक रहने वालों को पसन्द करते है
2. अल्लाह तआला अच्छे काम करने वालों को पसन्द करते हैं।
3. और हमने इंसान को अपने मां-बाप के साथ अच्छा सुलूक करने का हुक्म दिया है।
4. ऐ ईमान वालो! अल्लाह से डरो और सच्चे लोगों के साथ रहो
5. खुदा के नज़दीक़ तुम में सबसे ज़्यादा शरीफ़ और भला शश वह है जो सबसे ज़्यादा बुराइयों से बचता हो
प्यारे नबी सल्ल० की प्यारी बातें
1. सच्चाई नेकी का रास्ता दिखाती है, और नेकी जन्नत की तरफ़ ले जाने वाली है।
2. खुदा की कसम, वह आदमी मोमिन नहीं हो सकता, जिसके पड़ोसी उसकी शरारतों से बचे हुए न हों।
3. जब खाना खाओ, तो पहले अल्लाह का नाम लो फिर अपने दाहिने हाथ से खाओ।
4. बेहतरीन लोग वे हैं जिनकी उम्र लम्बी हो और उनके अखलाक अच्छे हों ।
5. रास्ते से कांटा - पत्थर हटा देना भी नेकी है
- ये भी पढ़ें
प्यारे दोस्तों,अगर आप लोगों को हमारी ये post पसंद आई हो और अगर आप को इस post se कुछ इल्म हासिल हुआ हो तो नीचे दिए गए sharing botton को दबा के बराए मेहरबानी इस post को share जरूर कर दें शुक्रिया
3 टिप्पणियाँ
Masha Allah sap ki post bohot achhi lagi
जवाब देंहटाएंallahu akbar
जवाब देंहटाएंMasha Allah
जवाब देंहटाएंअस्सलामू अलैकुम