आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का मौजिज़ा ! सूखा पेड़ खुजूर देने लग गया | rasool allah s a ka mozja | in hindi

आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का मौजिज़ा ! सूखा पेड़ खुजूर देने लग गया | rasool allah s a ka mozja | in hindi
prophet story in hindi

islamic story in hindi- आप सर्दी में बाहर निकले। देखा कि हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु परेशान हाल बाहर फिर रहे हैं। आपने फरमाया अली क्या हुआ? कहा या रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम भूख लगी है बैठा नहीं  जा रहा है । 

आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया ,

मुझे भी भूख लगी है मैं भी इसीलिए बाहर निकल आया हूँ बैठा नहीं जा रहा है। आगे गए तो कुछ सहाबा रज़ियल्लाहु (prophet muhammad) अन्हु बैठे थे आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया क्या  हुआ? क्यों बैठे हो ? कहा या रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ! भूख लगी है बैठा नहीं जा रहा । हमने कहा चलो बाहर आकर बातचीत करते हैं

कोई रात तो कटे तो आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने उस वक़्त फरमाया । ये ज़माना सर्दियों का है अली जाओ इस खजूर के पेड़ से कहो अल्लाह का रसूल कहता है कि हमें खुजूरें दो। 

islamic story in hindi- खुजूर तो गर्मी में आती है और यह ज़माना सर्दी का है। हज़रत अली रज़ियल्लाहु अन्हु दौड़कर गए आगे उन्होंने ये भी नहीं कहा या रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम यह कैसे होगा? जैसे हम किसी दुकानदार से कहें सच बोलो अल्लाह के नबी का फरमान है। कहता है फिर दुकान कैसे चलेगी, फिर कारोबार कैसे चलेगा?

वो कहते या रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम कहाँ से फल आएगा, ये तो सर्दी का ज़माना है। वो दौड़े हुए गए कहा ऐ खुजूर! अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम कहते हैं ताज़ा खुजूर दो । टप टप टप पत्तों से ताज़ा खुजूरें गिरने लगीं । मासा अल्लाह ,,?

ये भी पढ़ें 

दोस्तों अगर आप को हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो बराए मेहेरबानी पोस्ट को शेयर जरूर करें खुदा हाफ़िज़  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ