हज़रत जुनैद बगदादी रह० और एक औरत का वाक्या | Beutiful Islamic Story In Hindi

हज़रत जुनैद बगदादी रह० और एक औरत का वाक्या | Beutiful Islamic Story In Hindi
हज़रत जुनैद बगदादी रह० और एक औरत का वाक्या

Islamic Story In Hindi-हज़रत जुनैद बगदादी (रह०) फरमाते हैं कि मुझे तो एक औरत ने तौहीद सिखा दी किसी ने पूछा कि हज़रत वो कैसे ? हजरत फरमाने लगे कि मेरे पास एक औरत आई जो पर्दे में थी। वो कहने लगी कि मेरा खाविंद दूसरी शादी करना चाहता है आप फतवा लिखकर दें कि उसको दूसरी शादी करने की इजाज़त नहीं है। 

उन्होंने समझाया कि अल्लाह की बंदी! अगर वो अपनी ज़रूरत के तहत दूसरी शादी करना चाहता है तो शरिअत ने चार शादियां करने की इजाज़त दी है। मैं कैसे लिखकर दे सकता हूँ फरमाते हैं कि जब मैंने यह कहा तो उस औरत ने ठंडी साँस ली और कहने लगी कि हज़रत! शरिअत का हुक्म रास्ते में रुकावट है 

Islamic Story In Hindi-वरना अगर इजाज़त होती तो मैं आपके सामने चेहरा खोल देती और आप मेरे हुस्न व जमाल को देखते तो आप इस बात के लिखने पर मजबूर हो जाते कि जिसकी बीवी इतनी खूबसूरत हो उसको दूसरी शादी करने की इजाज़त नहीं। 

Also Check हज़रत अब्दुल्लाह बिन जुलबजादैन र: अ: और मुहब्बते इलाही का एक खूबसूरत वाक्या 

फरमाते हैं। कि वो औरत तो यह बात कहकर चली गई मगर मेरे दिल में यह बात आई कि ऐ अल्लाह आपने औरत को आरजी हुस्न व जमाल अता किया। उसको अपने हुस्न पर इतना नाज़ है कि वो कहती है कि मैं । जिसकी बीवी हूँ अब उसको मुहब्बत की नज़र दूसरी तरफ डालने की इजाज़त नहीं 

Islamic Story In Hindi-तो ऐ मेरे परवरदिगार ! तेरे अपने हुस्न व जमाल का क्या आलम है। आप कहाँ पसंद करेंगे कि आपके होते हुए कोई बंदा मुहब्बत की नज़र किसी गैर की तरफ उठा सके। 

प्यारे दोस्तों ,अगर आप लोगों को हमारी ये post पसंद आई हो और अगर आप को इस post se कुछ इल्म हासिल हुआ हो तो नीचे दिए गए sharing botton को दबा के बराए मेहरबानी इस post को share जरूर कर दें शुक्रिया  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ